IND vs ENG: "मैं भाग्यशाली हूं कि...", विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अभिषेक शर्मा का बड़ा बयान, युवराज ही नहीं विश्व क्रिकेट के ये दो दिग्गज भी हैं मेरे मेंटर

Abhishek Sharma Statement on IND vs ENG 1st T20I: भारत के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Sharma Half Century vs ENG and His Mentors

Abhishek Sharma Statement IND vs ENG 1st T20I: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टी20ई. मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट के शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी लाइनअप की हवा निकल दी और पूरी टीम 20 ओवर में महज 132 रनों पर सिमट गई, अगर जोस बटलर 68 रनों की पारी ना खेलते तो टीम 100 का भी आकड़ा पार नहीं कर पाती. टीम इंडिया को सात विकेट से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Second Fastest T20 Century) ने 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के लगाकर धुआँधार अंदाज़ में 79 रन बना डाले. अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20ई. फार्मेंट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना करने के मामले में) लगाया.

अभिषेक शर्मा ने बताया अपने गुरुओं का नाम 

अभिषेक शर्मा ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे करियर की शुरुआत में मुझे युवी पाजी मिले. फिर मेरे पास ब्रायन लारा और अब गौती पाजी हैं. इन सभी ने मुझे खुद को खुलकर खेलने के लिए कहा है."

टी20आई फार्मेंट में भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना एक कहानी रहा है जो 2007 के टी20 विश्व कप में युवराज सिंह के कारनामों से मशहूर हुआ. युवराज के मार्गदर्शन में, अभिषेक ने इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपनी पावर-हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन किया. अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दौरान, अभिषेक ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20आई प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

अभिषेक के गुरु युवराज के नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2007 में डरबन में मात्र 12 गेंदों में बनाया था. केएल राहुल ने 2018 में मैनचेस्टर में 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. बुधवार को ईडन गार्डन्स में अभिषेक के 79 रनों में से 68 रन बाउंड्री के रूप में आए. उन्होंने 232.35 की औसत से पांच चौके और आठ छक्के लगाए.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods