IPL 2025: विराट कोहली नहीं, एबी डिविलियर्स ने इस क्रिकेटर को बताया आईपीएल 2025 का सबसे चमत्कारिक खिलाड़ी

AB de Villiers Picks Favourite Player in IPL 2025: एबी डिविलियर्स ने उन खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिन्होंने IPL 2025 में अपने खेल से विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers on Favourite Player in IPL 2025

AB de Villiers Picks favourite Player in IPL 2025: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज में से एक रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)  ने ऐसे तीन खिलाड़ियों का चयन किया है जिसने इस आईपीएल में उन्हें प्रभावित किया है. एबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात की है. मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी ने साई सुदर्शन, डेवाल्ड ब्रेविस और जोश हेजलवुड को इस सीजन आईपीएल का सबसे चमत्कारिक खिलाड़ी करार दिया है. बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने खेल से फैन्स का दिल जीता था, खासकर साई सुदर्शन ने जो परफॉर्मेंस किया उसका फल उन्हें मिला और अब साई भारत के टेस्ट टीम में भी शामिल हो गए हैं. (AB de Villiers on Sai Suderson)

एबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "इस सीजन कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से मुझे आश्चर्यचकित किया है. दरअसल, मुझे हमेशा से ही साई सुदर्शन काफी पसंद थे. टॉप ऑर्डर पर उनकी बल्लेबाजी मुझे काफी प्रभावित करती थी.   मैंने कुछ सीजन पहले ही उसके बारे में बात की थी, जहां उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैंने सभी फैन्स से कहा था कि उस पर नजर रखें.  इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह अब अपने टैलेंट के साथ न्याय कर रहा है.  वह ऊपरी क्रम में शुभमन गिल के साथ असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं." (AB de Villiers on  Dewald Brevis)

पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने डेवाल्ड ब्रेविस को भी इस आईपीएल सीजन का चमत्कारिक खिलाड़ी करार दिया है. एबी ने कहा, "डेवाल्ड ब्रेविस और सीएसके के लिए बहुत खुश हूं.  उसके पास पूरा सीजन नहीं था, लेकिन उसे सीएसके की तरफ से अपनी जगह पक्की करनी थी या कम से कम सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बताना था कि मैं यहां रहने के लिए आया हूं, अगर ऑक्शन फिर से होती है, तो आप मुझे देखें, अगर सीएसके मुझे बरकरार नहीं रखता है, तो मैं यहां हूं और मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं और उसने सभी को यह बताया कि वह क्या कर सकते हैं. मुझे वह पसंद है और मैं उसके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं."

Advertisement

एबी ने इसके अलावा आगे कहा, "इसके बाद सीजन का मेरा पसंदीदा गेंदबाज जोस हेज़लवुड हैं.  वह खेलता है तो ऐसा लगता है कि सभी अचानक से फॉर्म आ गए हैं इसलिए उसने आरसीबी को एक बड़ा मौका दिया है. आरसीबी के के गेंदबाज अब फॉर्म में नजर आते हैं.  भुवी,  कुणाल पांड्या उन सभी के साथ हेज़लवुड काफी सहज दिखते हैं." ( AB de Villiers on Josh Hazlewood)

Advertisement

बता दें कि साई सुदर्शन गुजरात की टीम का हिस्सा हैं, इस सीजन अबतक साई ने 14 मैच में 679 रन बनाए हैं. वहीं, जोश हेजलवुड ने अबतक 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बेबी एबी के नाम से विख्यात डेवाल्ड ब्रेविस ने 6 मैच में 225 रन बनाए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khan Sir Wife A.S Khan First Photo Viral: खान सर के Facebook Account से शेयर हुई फोटो? | Bihar