'अब RR के केवल तीन गेम बचे हैं..', संजू सैमसन के इस गलत फैसले से पूर्व भारतीय क्रिकेटर का माथा ठनका

Aakash Chopra ने संजू सैमसन के फैसले पर सवाल किए हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए सैमसन द्वारा अहम समय में लिए गए फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Aakash Chopra on Sanju Samson

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (RR vs SRH) के खिलाफ सनराइजर्स हैदाराबाद को आखिरी गेंद पर जीत मिली, अब्दुल समद ने छक्का लगाकर मैच हैदराबाद को जीता दिया. हालांकि आखिरी गेंद नो बॉल पड़ी थी और उस गेंद पर समद आउट भी हो गए थे. लेकिन नो बॉल के कारण एक गेंद और खेलना का मौका मिला, जिसका फायदा अब्दुल समद ने छक्का लगाकर उठाया. एक समय राजस्थान की टीम जीत के बेहद करीब थी लेकिन दुर्भाग्य के कारण राजस्थान को जीते हुए मैच में आखिर में हार नसीब हुई. राजस्थान को मिली ऐसी हाल के बाद कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra on Sanju Samson) ने कप्तान संजू सैमसन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आकाश ने ट्वीट करते हुए सैमसन के एक अहम फैसला पर हैरानी जताई है. 

आकाश ने ट्वीट किया और लिखा, 'लक्ष्य का बचाव करते हुए 20वें ओवर की तुलना में 19वां ओवर अधिक महत्वपूर्ण है.. या तो ओबेड मैकॉय या संदीप शर्मा को वह ओवर फेंकना था.. कुलदीप के खिलाफ मैं कुछ नहीं बोल रहा.. लेकिन आरआर (RR) के पास दो वरिष्ठ गेंदबाज उपलब्ध थे... अब केवल तीन गेम बचे हैं, RR केवल 16 तक पहुंच सकता है.. यहां तक कि दिल्ली और हैदराबाद के पास भी प्लेऑफ में जाने का रास्ता खुला हुआ है.'

Advertisement

दरअसल, 19वां ओवर युवा तेज गेंदबाज कुलदीप यादव करने आए थे, उनके खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने हल्ला बोलते हुए पहली 4 गेंद पर 22 रन बनाकर मैच को बदल दिया था. हुआ ये था कि आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे. ऐसे में यहां संजू सैमसन ने अनुभवी गेंदबाज ओबेड मैकॉय  या फिर संदीप शर्मा को गेंदबाजी पर नहीं लगाया जिसका खामियाजा राजस्थान रॉयल्स को भुगतना पड़ा था. 

Advertisement

मैच के अहम पड़ाव पर कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 24 रन खर्च कर दिए थे, जिसके बाद आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए केवल 17 रन बनाने थे. बाद में किस्मत ने हैदराबाद के समद का साथ दिया और आखिरी गेंद पर जम्मू कश्मीर के बैटर ने छक्का लगाकर हैदराबाद को 4 विकेट से जीत दिला दी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand के Bageshwar का सनसनीखेज Video, युवतियों की मिन्नतें न सुनकर बदमाशों ने दिखाई हैवानियत