- आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक होंगे कप्तान
- डबलिन में जून 26 और 28 को खेले जाएंग दो टी-20 मैच
- हार्दिक यूं तो एक ही सीजन में कप्तान रहे, लेकिन...:: चोपड़ा
पिछले दिनों अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सितारे इन दिनों जमकर चमक रहे हैं. खिताबी जीत के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या में बाढ़ सी आ गयी है, तो दिग्गज भी उनके मुरीद होते जा रहे हैं. एक दिन पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक को आयरलैंड की कप्तानी सौंपी, तो पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पांड्या को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. चोपड़ा ने कहा कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में हार्दिक सबसे परिपक्व कप्तान हैं. हार्दिक जून 26 और 28 को डबलिन में खेले जाने वाले दो टी20 मुकाबलों में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
चोपड़ा ने कू एप्प पर किये कमेंट में लिखा, "हार्दिक बढ़ते और बढ़ते ही जा रहे हैं ! हालांकि, हार्दिक ने केवल एक ही सत्र कप्तानी की है, लेकिन मेरा मानना है कि कप्तानी के लिए दावेदार युवा खिलाड़ियों में पांड्या सबसे परिपक्व कप्तान हैं. मैं टीम इंडिया का पहली बार कप्तान बनाए जाने पर उन्हें शुभकानाएं देता हूं."
निश्चित ही, आकाश जैसे अनुभवी कमेंटेटर और खेल पर बहुत ही पैनी नजर रखने वाले शख्स से ऐसी तारीफ आना हार्दिक के लिए बड़ी बात है. इसमें तो दो राय है ही नहीं कि पांड्या ने पिछले दिनों आईपीएल में बहुत ही सहज और सरल और शांत रवैये के साथ कप्तानी करके सभी का दिल जीत लिया. न केवल उन्होंने उम्दा कप्तानी की, बल्कि आगे रहकर गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए. चलिए एक बार फिर से आयरलैंड के लिए घोषित 17 सदस्यीय भारतीय टीम पर नजर दौड़ा लें:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
यह भी पढ़ें:
* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe