IPL 2022 : ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक, जानिए चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन में फेल होने के 5 बड़े कारण

इस टीम के लिए 300 रनों के आंकड़ें तक पहुंचने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं इस बात से अंदाजा लगाया जात  सकता है कि उनकी बल्लेबाजी ने कैसे दम तोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 13 में से केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है
नई दिल्ली:

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग का आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 13 में से केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. चार बार की चैंपियन टीम से इस तरह के प्रदर्शन की किसी को भी उम्मीद नहीं थी. चलिए जानते हैं इस टीम के खराब प्रदर्शन के पांच बड़े कारण. 

यह पढ़ें- 'फुरकते गम मिटा जा': IPL में कीवी खिलाड़ियों का दिखा अलग ही स्वैग, Video देख आप भी हो जाएंगे बोल्ट, नीशम और मिशेल के दीवाने

1. बल्लेबाजों ने किया निराश

2. 'कप्तानी' ने किया बेड़ा गर्क

इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट शुरुआत से ही थोड़ा कन्फ्यूज नजर आया. लीग शुरू होने के दो दिन पहले टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी से रविंद्र जडेजा को दे दी गई जो बाद में फ्लॉप साबित हुई. लीग के आखिरी के दिनों में फिर से धोनी ने कप्तानी अपने हाथों में ली. मानसिक तौर पर खिलाड़ियों को समझ ही नहीं आया कि टीम का असली कप्तान कौन है. 

3. दीपक चाहर की चोट

तेज गेंदबाजी में भी टीम ने स्विंग स्टार दीपक चाहर को काफी मिस किया. इस टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ये रही कि ये टीम पावर प्ले में विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो पाई जिसके चलते विरोधी टीमों ने इनके खिलाफ जमकर रन बनाए. गेंदबाजी में बैलेंस नहीं बनने के चलते इस टीम ने अपने कई तेज गेंदबाजों को इस्तेमाल किया लेकिन दीपक चाहर की कमी को कोई भी गेंदबाज नहीं भर पाया. 

4. ऑक्शन में हुई बड़ी गलतियां

फॉफ डू प्लेसिस  को रिटेन ना करना इस टीम के लिए सबसे बड़ी गलती रही. ऑक्शन देखने के बाद पता चला कि मैनेजमेंट की प्लानिंग थी वे फॉफ डूप्लेसिस और शार्दुल ठाकुर को सस्ते दाम में खरीद लेंगे लेकिन दीपक चाहर पर 14 करोड़ खर्च करने के बाद सारा बैलेंस खराब हो गया. शार्दुल ठाकुर और फॉफ डूप्लेसिस दोनों ही हाथ से निकल गए. फॉफ डूप्लेसिस के रिपलेसमेंट के तौर पर किसी बड़े बल्लेबाज को खरीदने में कामयाब नहीं हो पाए. यही कारण है कि टीम आज अंक तालिका में सबसे नीचे है. 

5. जडेजा की खराब फॉर्म

सबको पता है कि रविंद्र जडेजा इस टीम की जान रहे हैं और पिछले सीजन को देखते हुए लग रहा था कि इस बार भी जडेजा सब संभाल लेंगे. पिछले सीजन में जडेजा ने अपनी 12 पारियों में 75.66 की औसत से 227 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उनका स्ट्राइक  रेट 145.51 का रहा था. गेंदबाजी में भी उन्होंने 7.06 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इस बार उन्हें सिर्फ 5 विकेट मिले और 19 की औसत से उन्होंने 116 रन बनाए हैं.     

Featured Video Of The Day
Kundarki Result: 60% मुस्लिम आबादी फिर भी इस Hindu ने रचा इतिहास