WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ WTC FInal) के बीच फाइनल 18 जून को साउथैम्टन में खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक फाइनल को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्सुकता है. इस फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक फाइनल में कई दिग्गजों पर नजर रहेगी. ऐसे में जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों पर जिसपर रहेगी नजर. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत की टीम न्यू्ट्रल वेन्यू पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट मैच किसी विश्व कप से कम नहीं है.
शाकिब ने मैच में एक नहीं, दो बार किया खराब बर्ताव, स्टंप्स लात मारकर बिखेरे और...VIDEO
ऋषभ पंत
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विरोधी टीमों की नजर ऋषभ पंत पर रहेगी. पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो कमाल किया है उसने कीवी टीम की नींदें उड़ा रखी है. बात करें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो पंत ने 41.37 की औसत से 662 रन बनाए हैं. ऐतिहासिक फाइनल में पंत यकीनन न्यूजीलैंड के लिए खतरा है.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगेे. बड़े मुकाबले में विलियमसन कमाल का फॉर्म रखते हैं. टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कीवी कप्तान ने 9 टेस्ट मैच में 58.35 के औसत से 817 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 251 रन की पारी भी खेली थी. भले ही विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश रहे हैं लेकिन सभी जानते हैं है कि यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट का सबसे सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज है जो समय पड़ने पर कमाल कर सकता है.
ये कैच प्रैक्टिस का तरीका आपकी आंखें खोल देगा, बेहतरीन कैचों का VIDEO देखिए
विराट कोहली
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए काफी अहम होने वाला है. कोहली पर सबकी नजर रहेगी. इस टेस्ट में कोहली की एक पारी उन्हें सर्वकालिक महान बल्लेबाज की श्रेणियों में सबसे ऊपर पहुंचा सकता है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके हैं. टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने 14 टेस्ट खेले हैं और 877 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
भारत के हिट मैन रोहित शर्मा पर सबकी नजर रहेगी. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में यदि रोहित अपने रंग में रहे तो विरोधी टीम के लिए टेस्ट बचाना मुश्किल हो जाएगा. अबतक टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है और 17 पारियों में 1030 रन बनाए हैं, 4 शतक भी उन्होंने लगाया है. ऐतिहासिक फाइनल में रोहित पर सबकी नजर रहेगी.
टीम इंडिया के सदस्य कृष्णप्पा गौतम का खुलासा, खुद अपने बूते विकसित की है कैरम बॉल
डेवोन कॉनवे
डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले डेवोन कॉनवे भारत के गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. कॉनवे के पास शानदार तकनीक है और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं जिससे भारतीय टीम को जूझना पड़ सकता है. इन सबके अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. हाल के समय में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस किया है. पंत और जडेजा की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई दिग्गजों ने माना है कि इस ऐतिहासिक फाइनल में पंत या फिर जडेजा मैच विजेता बनकर सामने आ सकते हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऐतिहासिक साबित हो सकते हैं.