NDTV का बयान : मिल्कियत में कोई बदलाव नहीं, बेचने की कोई बात नहीं

Read Time: 1 min

NDTV लिमिटेड, स्‍वामित्‍व में  बदलाव या किसी तरह के विनिवेश के लिए न तो किसी के साथ चर्चा में है और न ही रहा है. फाउंडर-प्रमोटर राधिका और प्रणय रॉय, दोनों ही पत्रकार हैं, वे कंपनी में 61.45 फीसदी के मालिक हैं और उनका इस पर नियंत्रण है.

NDTV के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि स्‍टॉक प्राइस में अचानक इतना उछाल क्‍यों आ गया है.

इस बारे में आईं न्‍यूज रिपोर्ट्स के संबंध में  NDTV निराधर अफवाहों को नियंत्रित नहीं कर सकता और न ही यह इस तरह की आधारहीन अटकलों का हिस्‍सा बनता है.

कंपनी अपने अनुकरणीय कारपोरेट गर्वनेंस के लिए पहचानी जाती है और खुलासे (Disclosure) के लिए सभी कानूनी और नियामक अनिवार्यताओं (All legal and regulatory requirements) का पालन करना जारी रखेगी.

Featured Video Of The Day
Bihar के Gaya में झरने में फंसी 6 बच्चियां, बाढ़-बारिश का कहर | Weather | Flood News Headquarter
Topics mentioned in this article