दिल्ली के स्कूलों में मोबाइल फोन पर सख्त प्रतिबंध, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने कहा है कि, अगर छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ जाएं तो स्कूल अथॉरिटी किसी लॉकर आदि में उसको रखने की व्यवस्था करें. स्कूल के बाद छात्रों को मोबाइल फोन लौटा दें

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

मोबाइल फोन को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने अहम एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि क्लास रूम में मोबाइल फोन कड़ाई से प्रतिबंधित हो. अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे स्कूल प्रांगण में मोबाइल फोन लेकर ना जाएं. 

दिल्ली सरकार ने कहा है कि, अगर छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ जाएं तो स्कूल अथॉरिटी किसी लॉकर आदि में उसको रखने की व्यवस्था करें. स्कूल के बाद छात्रों को मोबाइल फोन लौटा दें.

टीचर्स और अन्य स्टाफ से भी क्लासरूम,प्लेग्राउंड, लैबोरेट्री और लाइब्रेरी जैसी जगह, जहां पर टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी होती हैं, मोबाइल फोन से परहेज करने के लिए कहा गया है. स्कूल अथॉरिटी से कहा गया है कि वे हेल्पलाइन नंबर दे सकते हैं जहां स्टूडेंट और पैरेंट्स इमरजेंसी पड़ने पर फोन कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास