दिल्ली में रेखा सरकार का बड़ा इम्तिहान, कल इन 12 वार्ड में MCD उपचुनाव; जानें AAP की क्या तैयारी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान
  • बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एमसीडी उपचुनाव में कड़ा मुकाबला
  • बीजेपी ने आठ महिलाओं को मैदान में उतारा है, वहीं AAP ने 6 और कांग्रेस ने 5 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम एमसीडी के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा. यह दिल्ली विधानसभा चुनावों के जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पहली बड़ी चुनावी परीक्षा मानी जा रही है. एमसीडी में उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) से है, जो पुरानी ताकत वापस पाने की कोशिश कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी दोनों के मतदाता आधार में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और घर-घर जाकर संपर्क किया.

51 उम्मीदवार मैदान में

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग बी वार्ड में रोड शो के दौरान दावा किया कि सभी वार्ड में बीजेपी उम्मीदवारों को लोगों का जबरदस्त ‘आशीर्वाद' मिल रहा है और यह तीन दिसंबर को आने वाले परिणामों में दिखाई देगा. एमसीडी के 12 वार्ड के लिये 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने सबसे अधिक आठ महिलाओं को मैदान में उतारा है, आप ने छह और कांग्रेस ने पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली के इन 12 वार्ड में उपचुनाव

  1. मुंडका
  2. शालीमार बाग
  3. अशोक विहार
  4. चांदनी चौक
  5. चांदनी महल
  6. द्वारका
  7. दिचाऊं कलां
  8. नारायणा
  9. संगम विहार
  10. दक्षिणपुरी 
  11. ग्रेटर कैलाश
  12. विनोद नगर

ये भी पढ़ें : दिल्ली MCD उपचुनाव: चांदनी महल में सियासी संग्राम, किसके हाथ आएगी जीत?

बीजेपी के लिए अग्निपरीक्षा

फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीट जीतकर और मुख्यमंत्री गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद भाजपा के सामने यह पहली बड़ी चुनावी चुनौती है. एमसीडी के जिन 12 वार्ड में उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से नौ पहले भाजपा के पास थे और तीन आप के पास. शालीमार बाग जैसी सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी, जहां से गुप्ता विधानसभा चुनाव जीतने से पहले पार्षद थीं. भाजपा के लिए द्वारका बी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर सीट भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं. द्वारका बी सीट भाजपा की कमलजीत सहरावत द्वारा पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई है.

पुरजोर मेहनत में लगे AAP नेता

भाजपा की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम शालीमार बाग बी और द्वारका बी सीट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि ये सीट पहले हमारे प्रमुख नेताओं के पास थीं। पार्टी को न केवल इन दोनों वार्ड में जीत का भरोसा है, बल्कि अपनी पिछली नौ सीट की संख्या में भी सुधार करने का भरोसा है.'' दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद आप भी अपना प्रदर्शन सुधारकर भाजपा को पटखनी देने की कोशिश कर रही है. पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MCD को करें 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान... यमुना प्रदूषण पर दिल्ली HC सख्त, दिया पैनल बनाने का आदेश

7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रचार में हिस्सा नहीं लिया. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिजली और पानी की आपूर्ति, सड़क और वायु प्रदूषण के मोर्चे पर विफल होकर दिल्ली को ‘‘पूरी तरह से बर्बाद'' कर दिया है. उपचुनाव के लिए सभी 12 वार्ड में 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा, तथा मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आगामी एमसीडी उपचुनावों से पहले सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट