जहरीली हवा से फूल रहा दिल्ली का दम, 300 पार AQI, कब मिलेगी पॉल्यूशन से निजात

इस सप्ताह दिल्ली के AQI में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. रविवार को एक्यूआई 279, सोमवार को 304, मंगलवार को 372, बुधवार को 342, बृहस्पतिवार को 304 और शुक्रवार को 327 रहा. सभी दिन हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में आज सुबह हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है और औसत AQI 306 दर्ज किया गया है
  • पुसा, बवाना और नेहरू नगर जैसे कई इलाके गंभीर प्रदूषण के करीब पहुंच चुके हैं और स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरे हैं
  • IGI एयरपोर्ट और मंदिर मार्ग जैसे क्षेत्र खराब श्रेणी में हैं, जबकि NSIT द्वारका और आया नगर ऑरेंज ज़ोन में हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली की सुबह आज फिर से धुंध और धुएं के साए में जागी है. सूरज की किरणें भी धुंध की मोटी परत को चीरने में नाकाम रहीं. राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब (Very Poor)' श्रेणी में आता है. इसका मतलब है कि हवा में मौजूद जहरीले कण न सिर्फ आंखों की दिक्कतों पैदा कर रहे हैं, बल्कि लंबे समय तक एक्सपोजर से सांस और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं.

कहां सबसे ज्यादा दम घुट रहा है?

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी प्रदूषण के हालात खराब हैं. मुण्डका में AQI 366 तक पहुंच गया है, जो ‘गंभीर (Severe)' श्रेणी के करीब है. पुसा में 354, बवाना में 353, और नेहरू नगर में 346 दर्ज हुआ है. जहांगीरपुरी (337) और वज़ीरपुर (339) भी रेड ज़ोन में हैं. इन इलाकों में हवा इतनी खराब है कि बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

इलाकाAQI
मुंडका366
पुसा354
बवाना353
नेहरू नगर346
रोहिणी342
वजीरपुर339
जहांगीरपुरी337
आनंद विहार328
अशोक विहार327
आर के पुरम326

कौन से इलाके थोड़े बेहतर?

हालांकि कुछ जगहों पर हालात थोड़े बेहतर हैं, लेकिन फिर भी सुरक्षित नहीं कहे जा सकते. आईजीआई एयरपोर्ट (229) और मंदिर मार्ग (215) में AQI ‘खराब (Poor)' श्रेणी में है. NSIT द्वारका (239) और आया नगर (264) भी ऑरेंज ज़ोन में हैं.

पिछले दिनों का ट्रेंड

दिल्ली पिछले एक हफ्ते से प्रदूषण की गिरफ्त में है.

  • 1 दिसंबर को AQI 304,
  • 3 दिसंबर को 342,
  • 6 दिसंबर को 330 रहा

ये भी पढ़ें : प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने बनाई एक्सपर्ट की टीम, लेकिन पर्यावरणविदों ने ये क्या कह दिया?

स्वास्थ्य पर असर

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्तर की हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की बीमारियां, अस्थमा अटैक, आंखों में जलन और हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है. बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक है.

क्या करें?

  • बाहर निकलते समय N95 मास्क का इस्तेमाल करें
  • सुबह की वॉक या आउटडोर एक्सरसाइज से बचें
  • घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें
  • ज्यादा पानी पिएं और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड लें

Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2026: Yogi की हैट्रिक या Akhilesh Yadav की वापसी? सत्ता की रेस शुरू | Top News
Topics mentioned in this article