दिल्ली में आज सुबह हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है और औसत AQI 306 दर्ज किया गया है पुसा, बवाना और नेहरू नगर जैसे कई इलाके गंभीर प्रदूषण के करीब पहुंच चुके हैं और स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरे हैं IGI एयरपोर्ट और मंदिर मार्ग जैसे क्षेत्र खराब श्रेणी में हैं, जबकि NSIT द्वारका और आया नगर ऑरेंज ज़ोन में हैं