दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की कई दुकानें बंद

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के फ़ैसले के बाद कभी न बंद होने वाले INA मीट बाज़ार की सभी दुकाने बंद हैं. दक्षिणी दिल्ली के कई रेस्टोरेंटों के बाहर नोटिस लगा दिए गए हैं जिनमें साफ लिखा है कि नवरात्र के दौरान सिर्फ शाकाहारी खाना परोसा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम ने नवरात्रों के चलते फ़रमान जारी किया जिसके तहत पूरे नवरात्र, यानि 11 अप्रैल तक दक्षिणी दिल्ली में मीट बेचने और खिलाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. इस फैसले पर मीट बेचने वालों का कहना है कि हर रोज उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ेगा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के फ़ैसले के बाद कभी न बंद होने वाले INA मीट बाज़ार की सभी दुकानें बंद हैं. दक्षिणी दिल्ली के कई रेस्टोरेंटों के बाहर नोटिस लगा दिए गए हैं जिनमें साफ लिखा है कि नवरात्र के दौरान सिर्फ शाकाहारी खाना परोसा जाएगा.

मंजीत कौर 65 की हैं और वे 1976 से  INA मार्केट में मीट की दुकान चला रही हैं. मंजीत का कहना है कि उनका परिवार पिछले 70 सालों से दुकान चला रहा है पर आज तक कभी भी मीट बैन जैसा फ़ैसला नहीं लिया गया. अचानक मीट पर रोक के फ़ैसले से उनका लाखों का नुकसान हो जाएगा. मंजीत कौर ने कहा कि हमें पहले बताया होता तो हमें नुकसान न होता. 70 साल से ऐसा नहीं हुआ. यह पहली बार हुआ.

दिल्ली निवासी राहुल ने कहा, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. मैं अरुणाचल भवन में रेस्तरां चलाता हूं. मुझे अपने आर्डर पूरे करने हैं, जो नहीं कर पाऊंगा. दिल्ली की ही निवासी श्रेया बासु ने कहा कि ये लोगों का फैसला है कि वे क्या खाएं, क्या न खाएं. पर मीट पर बैन कर देना ठीक नहीं.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान को लगता है कि उनके फ़ैसले से दिल्ली वाले खुश हैं और वे सख़्ती के साथ इस आदेश का पालन कराएंगे. मुकेश सूर्यान ने कहा कि ''हम सख़्ती के साथ आदेश का पालन करा रहे हैं. हमें दिल्ली के लोगों ने कहा.'' उनसे सवाल करने पर कि क्या यह निजता पर हमला नहीं है? उन्होंने कहा कि ''नहीं, हम किसी व्यक्ति के ख़िलाफ़ नहीं हैं.''

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी मीट कारोबारियों से नवरात्र भर मीट न बेचने की अपील की है. सरकार तय कर रही है कि आप क्या खाएं. क्या न खाएं.. न्यू इंडिया में जहां चर्चा रोज़गार और महंगाई पर होनी चाहिए वहां ऐसे फ़ैसले लेकर चर्चा इन मुद्दों पर मोड़ दी जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension NEWS: PM Modi से मिले NSA Ajit Doval, Rajnath Singh भी कर रहे CDS संग बैठक