प्रतीकात्मक तस्वीर
येल विश्वविद्यालय ने ‘येल यंग ग्लोबल स्कॉलर्स प्रोग्राम’‘येल यंग ग्लोबल स्कॉलर्स प्रोग्राम’ (वाईवाईजीएस) के 2017 सत्र के आवेदनों की घोषणा की है. दो सप्ताह के इस सत्र में दुनिया भर के हाई स्कूल के छात्र हिस्सा लेंगे.
वाईवाईजीएस आवासीय कार्यक्रम है जिसके तहत प्रतिभागियों को अमेरिका में येल के 12 आवासीय कॉलेजों में से किसी एक के छात्रावास में रखा जाएगा. बेहद कड़ी काट-छांट के बाद कार्यक्रम का हिस्सा बने छात्रों को इस दौरान येल विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों, कक्षाओं, भोजन कक्ष और आवासीय क्षेत्र का पूरा अनुभव मिलेगा.
प्रोग्राम में शामिल हुए 2 नए सेशन
वाईवाईजीएस के निदेशक एरिन शुत्ते वादलिन्स्की ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले वर्ष की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, हम दो नए सत्र फ्रंटियर्स ऑफ मैथ एंड साइंस सेशन (एफएमएस) और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट एंड सोशल एंटरप्न्योरशिप (एसडीएसई) शुरू कर रहे हैं. इन दोनों सत्रों में उन विषयों को लिया जाएगा जिनमें विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी जतायी है.’’
सभी छह सत्रों में विद्यार्थी येल संकाय सदस्यों द्वारा व्याख्यान और सेमीनार आदि में हिस्सा लेंगे.
वाईवाईजीएस आवासीय कार्यक्रम है जिसके तहत प्रतिभागियों को अमेरिका में येल के 12 आवासीय कॉलेजों में से किसी एक के छात्रावास में रखा जाएगा. बेहद कड़ी काट-छांट के बाद कार्यक्रम का हिस्सा बने छात्रों को इस दौरान येल विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों, कक्षाओं, भोजन कक्ष और आवासीय क्षेत्र का पूरा अनुभव मिलेगा.
प्रोग्राम में शामिल हुए 2 नए सेशन
वाईवाईजीएस के निदेशक एरिन शुत्ते वादलिन्स्की ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले वर्ष की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, हम दो नए सत्र फ्रंटियर्स ऑफ मैथ एंड साइंस सेशन (एफएमएस) और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट एंड सोशल एंटरप्न्योरशिप (एसडीएसई) शुरू कर रहे हैं. इन दोनों सत्रों में उन विषयों को लिया जाएगा जिनमें विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी जतायी है.’’
सभी छह सत्रों में विद्यार्थी येल संकाय सदस्यों द्वारा व्याख्यान और सेमीनार आदि में हिस्सा लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं