नई दिल्ली:
जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2017 की आंसर-की और स्कोर जारी कर दिए गए हैं. जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2017 का आयोजन XLRI -जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा 8 जनवरी को देशभर में 47 शहरों और दो अंतरराष्ट्रीय केंद्रों दुबई और काठमांडू में कराया गया था.
ऐसे करें चैक
Step 1: XAT 2017 के आधिकारिक पेज पर जाएं.
Step 2: XAT 2017 OMR Answer Sheet And Score पर क्लिक करें.
Step 3: अब अपना XAT Registration No, Date of Birth डालें.
Step 4: रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2017 परीक्षा में निम्न वर्गों को शामिल किया गया था:
ऐसे करें चैक
Step 1: XAT 2017 के आधिकारिक पेज पर जाएं.
Step 2: XAT 2017 OMR Answer Sheet And Score पर क्लिक करें.
Step 3: अब अपना XAT Registration No, Date of Birth डालें.
Step 4: रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2017 परीक्षा में निम्न वर्गों को शामिल किया गया था:
- मात्रात्मक क्षमता
- अंग्रेजी भाषा और लॉजिकल रीजनिंग
- डिसीजन मेकिंग
- जी.के.
- निबंध
यहां पढ़ें करियर से जुड़ी और खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं