विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

विश्व पुस्तक मेला बना पाठकों की पसंदीदा जगह, मेले में 400 से ज्यादा प्रकाशक ले रहे हैं हिस्सा

प्रगति मैदान में ही पुस्तक मेले के साथ ही शनिवार से नक्षत्र एक्सपो की भी शुरुआत की गई है.

विश्व पुस्तक मेला बना पाठकों की पसंदीदा जगह, मेले में 400 से ज्यादा प्रकाशक ले रहे हैं हिस्सा
पुस्तक मेले की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों के पहुंचने का दौर जारी है. शनिवार और रविवार को वीकेंड के मौके पर भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. गौरतलब है कि इस साल कई बड़े प्रकाशक अपनी नई किताबें लेकर यहां पहुंचे हैं. पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के पाठकों की रुचि के मुताबिक किताबें उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि इस बार मेले में पाठकों को हिंदी और अंग्रेजी के किताबों के अलावा ओडिया, तेलुगु और कन्नड़ समेत देश की विभिन्न भाषाओं में भी किताबें मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: बिहार पुस्तक मेले का आज सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

इस बार मेले में 400 प्रकाशन से ज्यादा देशी और 40 विदेशी प्रकाशन भी हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को ही प्रगति मैदान में ही पुस्तक मेले के साथ ही नक्षत्र एक्सपो की भी शुरुआत की गई है. इसमें यहां आने वाले लोगों को ज्योतिषाचार्य, रत्नों के ज्ञाता, टैरो कार्ड रीडर और वास्तुशास्त्री मौजूद होंगे.

VIDEO: विश्व पुस्तक मेले में किताब चोरी से बचने के तरीके आजमाए गए


मेला घूमने आने वाले लोग के लिए दर्शकों के लिए एस्ट्रॉलोजी सॉफ्टवेयर, आध्यात्मिक और उपचारक वस्तुएं, योगी की किताबों समेत कई तरह की नई चीजें खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com