इन Simple Tips को अपना कर अपने ग्रुप में हीरो बन सकते हैं आप

अगर आप अपने ग्रुप में हीरो बनना चाहते है तो किसी भी विषय में विशेषज्ञ बनें और लोगों को उसके बारे में बताएं.

इन Simple Tips को अपना कर अपने ग्रुप में हीरो बन सकते हैं आप

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • किसी भी विषय में विशेषज्ञ बनें और लोगों को उसके बारे में बताएं.
  • छोटी-छोटी बातों से बातचीत शुरू करें.
  • जहां चाहे वहां और जब चाहे अभ्यास करें.
नई दिल्ली:

अगर आप एक ही समय में कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में महारत हासिल करना चाहते हैं तो ये कुछ बातें हर जगह लागू होती हैं. किंग्स लर्निग के सीईओ और संस्थापक अर्शन वकील और जॉब्सफॉरहर की सीईओ व संस्थापक नेहा बगारिया ने सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए टिप्स दिए हैं, जो कि इस प्रकार हैं.

- एक जैसी सोच वाले लोगों के दायरे में शामिल हों जैसे कि सॉकर लीग और अपने पसंदीदा स्विम क्लब में.

- जिस भी काम में आप माहिर हो उसे अपने ग्रुप के लोगों को सिखाएं. जैसे की अगर आपको चेस खेलने की कुछ शानदार ट्रिक्स पता है, तो आप ये ट्रिक्स अपने दोस्तों को भी सिखा सकते हैं.

एक स्व-शिक्षण तकनीक खोजें और अपने वर्तमान सर्कल में सर्वश्रेष्ठ होने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

- किसी भी विषय में विशेषज्ञ बनें और अपने आसपास के लोगों को उसके बारे में बताएं.

ऑफिस में काम करते हुए रखें इन बातों का ख्याल, हमेशा रहेंगे दूसरों से आगे

- जहां चाहे वहां और जब चाहे अभ्यास करें.

- बुनियादी चीजों के साथ जुड़े रहें. कभी भी बुनियादी चीजों को न भूलें जैसे दूसरों को सुनना, शिकायतकर्ता न बनें, हमेशा दूसरों से जुड़े रहें और हंसते रहें.

- छोटी-छोटी बातों से बातचीत शुरू करें.

- अधिकतर समय हम अपने आईफोन, आईपैड, टीवी और रेडियो से चिपके रहते हैं, जिसके कारण हमने सही संपर्क से नाता तोड़ लिया है, जिसमें सही संवाद होते थे. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ें.

स्‍वामी विवेकानंद के ये 10 विचार जिंदगी के हर मोड़ पर दिलाएंगे सक्‍सेस

अगर हम सीखते और खुद को इसमें ढालते हैं तो इन तरीकों की मदद से अन्य लोगों के साथ बातचीत हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. अगर हम बात चीत के तरीके में सुधार कर सकते हैं, तो हम अपने सामाजिक जीवन को और बेहतर बना सकते हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com