स्कूलों में व्यावसायिक विषयों को मुख्य विषय बनाने के लिए CBSE से बात करूंगा: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार सीबीएसई से स्कूलों में व्यावसायिक विषयों को वैकल्पिक के बजाय मुख्य विषय के तौर पर रखने का प्रस्ताव देगी.

स्कूलों में व्यावसायिक विषयों को मुख्य विषय बनाने के लिए CBSE से बात करूंगा: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार सीबीएसई से स्कूलों में व्यावसायिक विषयों को वैकल्पिक के बजाय मुख्य विषय के तौर पर रखने का प्रस्ताव देगी. उन्होंने कहा, ''सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में व्यावसायिक (वोकेशनल) विषय होने चाहिए. इन विषयों को नियमित विषयों के तौर पर रखा जाना चाहिए. हमारा उद्देश्य व्यावसायिक विषय को मुख्य विषय बनाना है न कि अतिरिक्त विषय. हम जल्द ही इस बारे में सीबीएसई से बात करेंगे.''

उन्होंने कहा, ''दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हम व्यावसायिक विषयों की शुरुआत करेंगे और इसे एक अतिरिक्त विषय के बजाय इसे मुख्य विषय बनाएंगे. आगामी कौशल विश्वविद्यालय उन छात्रों को प्रवेश में वरीयता देगा, जिन्होंने स्कूलों में पेशेवर अध्ययन का विकल्प चुना है.''

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के 5,000 से अधिक छात्रों के इंटर्नशिप कार्यक्रम के संपन्न होने पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा, ''अब्दुल कलाम का सपना था कि स्कूली शिक्षा छात्रों को पेशेवर दक्षता प्रदान करे. उन्होंने ये विचार हमारे साथ तब साझा किया था जब हमने उनसे स्कूली शिक्षा पर मार्गदर्शन के लिए कहा था. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम उनके सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.''

अन्य खबरें
CAT 2019 Admit Card: कैट परीक्षा का एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर को होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
MP की 9वीं और 10वीं कक्षा में लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)