विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

Class 12th Result 2021: इस तारीख को जारी होंगे वेस्ट बंगाल, असम और ओडिशा बोर्ड के परिणाम

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राज्य शिक्षा बोर्डों ने हाल ही में घोषणा की है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों को कैसे बढ़ावा देंगे.

Class 12th Result 2021:  इस तारीख को जारी होंगे वेस्ट बंगाल, असम और ओडिशा बोर्ड के परिणाम
Class 12th Result 2021: इस तारीख को जारी होंगे वेस्ट बंगाल, असम और ओडिशा बोर्ड के परिणाम
नई दिल्ली:

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राज्य शिक्षा बोर्डों ने हाल ही में घोषणा की है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों को कैसे बढ़ावा देंगे.

WB काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) और वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 31 जुलाई तक हायर सेकेंडरी और माध्यमिक परिणाम घोषित करेंगे, वहीं काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) अगस्त के दूसरे सप्ताह तक ओडिशा प्लस टू के परिणाम घोषित करेगा.

असम में दो शिक्षा बोर्ड - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (एसईबीए) और असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) अगस्त के अंत तक मैट्रिक और एचएस परिणाम घोषित करेंगे.

WBBSE माध्यमिक या कक्षा 10 का परिणाम वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर जारी करेगा और WBCHSE HS परिणाम wbresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. ओडिशा बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम chseodisha.nic.in पर घोषित करेगा. पिछले साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीमर्स के नतीजे अलग-अलग घोषित किए गए थे.

ओडिशा के नियमित छात्रों को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर थ्योरी अंक दिए जाएंगे. एक्स-रेगुलर छात्रों को सीएचएसई परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर थ्योरी स्कोर से सम्मानित किया जाएगा जिसमें वे पहले उपस्थित हुए थे.

प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट घटकों के लिए, नियमित और पूर्व-नियमित दोनों छात्रों को उनके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर प्राप्त अंकों के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे.

WBCHSE 40:60 फॉर्मूले के बाद कक्षा 12 का परिणाम घोषित करेगा, जहां 2019 में कक्षा 10 की परीक्षा में चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और 2020 प्लस कक्षा 12 में आयोजित वार्षिक कक्षा 11 की थ्योरी परीक्षा को 60 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. क्रमशः विज्ञान और कला के लिए व्यावहारिक या परियोजनाएं.

हालांकि असम बोर्ड ने अपने पदोन्नति मानदंड तय नहीं किए हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 19 जून को एक समिति बनाई गई थी, जो सात दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. समिति की सिफारिशों के आधार पर, दोनों बोर्ड 31 जुलाई तक परिणाम तैयार करेंगे और घोषित करेंगे.

SEBA मैट्रिक के नतीजे results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर घोषित किए जाएंगे. HS के परिणाम ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com