WBCHSE Class 12th Result 2020 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड (WBCHSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा यानी टॉपर्स के नामों की घोषणा इस साल नहीं की जाएगी. इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 7,75,364 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 30,220 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 2019 में कुल 7,818 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. पिछले साल का पास प्रतिशत 86.29 फीसदी था, जबकि इस साल 90.13% स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम में पास हुए सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स
इस साल साइंस स्ट्रीम में 98.83% छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.22% है और आर्ट्स में 88.74% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
स्टूडेंट्स अपना 12वीं क्लास का रिजल्ट WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं क्लास की परीक्षा (West Bengal 12th Result 2020) में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल कोरोनावायरस महामारी की वजह से रिजल्ट देर से जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "उचो मधयमिक (हायर सेकेंडरी) परिणाम जारी हो गए हैं. छात्र अपने जीवन में एक और कदम आगे बढ़ रहे हैं. सभी स्टूडेंट्स के साथ उनके प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता को बधाई. भविष्य आपका इंतजार कर रहा है."
Uchcho Madhyamik (Higher Secondary) results are out. Students are taking another step forward in their beautiful lives. Congratulations to them all, along with their principals, teachers and parents. The future is waiting for you.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 17, 2020
West Bengal 12th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी परीक्षा की जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आप रिजल्ट चेक करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं