विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

WBJEEB ने जारी किया एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन 2018 का संभावित शेड्यूल

एंट्रेंस एग्‍जाम WBJEE से शुरू होंगी, जो इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं. प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2018 के महीने में शुरू होगी और जून 2018 तक खत्‍म हो जाएगी.

WBJEEB ने जारी किया एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन 2018 का संभावित शेड्यूल
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने आगामी अकादमिक सत्र के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 9 विभिन्न प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. एंट्रेंस एग्‍जाम WBJEE से शुरू होंगी, जो इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं. प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2018 के महीने में शुरू होगी और जून 2018 तक खत्‍म हो जाएगी.

ये है संभावित शेडयूल
WBJEE  2018
WBJEE इंजीनियरिंग के बैचलर कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 19 दिसंबर, 2017 से 19 जनवरी, 2018
एडमिट कार्ड - 12 अप्रैल, 2018
परीक्षा की तारीख - 22 अप्रैल, 2018

EVETS 2018
पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए ईवीईटीएस परीक्षा आयोजित करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 20 फरवरी, 2018 से 14 मार्च, 2018
एडमिट कार्ड – 17 मई, 2018
परीक्षा की तारीख – 26 मई, 2018
 
JENPAUH 2018
नर्सिंग में बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जेएनपीयूयूएच परीक्षा आयोजित करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 27 फरवरी, 2018 से 23 मार्च, 2018
एडमिट कार्ड - 18 मई, 2018
परीक्षा की तारीख - 27 मई, 2018

JECA 2018
JECA मास्टर ऑफ कम्प्यूटर ऍप्लिकेशन (एमसीए) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करता है्
आवेदन प्रक्रिया- 8 मार्च, 2018 से 2 अप्रैल, 2018
एडमिट कार्ड – 13 जून, 2018
परीक्षा की तारीख - 23 जून, 2018

JEHOM 2018
होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में चार साल के डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए JEHOM परीक्षा आयोजित करता है
आवेदन प्रक्रिया- मार्च 13, 2018 से 2 अप्रैल, 2018
एडमिट कार्ड – 14 जून, 2018
परीक्षा की तारीख - 23 जून, 2018
 JEEDEC 2018
जादवपुर विश्वविद्यालय में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पांच वर्षीय इवनिंग डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जेईईडीईसी परीक्षा आयोजन करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 16 मार्च, 2018 से 7 अप्रैल, 2018
एडमिट कार्ड - 14 जून, 2018
परीक्षा की तारीख – 23 जून, 2018

JELET 2018
पार्श्व प्रवेश योजना के तहत इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / फार्मेसी में चार साल की डिग्री कोर्स के सैकेंड ईयर (तीसरे सेमेस्टर) में एडमिशन के लिए JELET परीक्षा आयोजित करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 20 मार्च, 2018 से 20 अप्रैल , 2018
एडमिट कार्ड – 15 जून, 2018
परीक्षा की तारीख - 24 जून, 2018
 PUBDET 2018
प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी द्वारा पेश विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए PUBDET परीक्षा आयोजित करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 6 फरवरी, 2018 से 28 फरवरी, 2018
परीक्षा की तारीख - 12 और 13 मई, 2018

PUMDET 2018
प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए गए विभिन्न बैचलर कोर्सेज में एडमिशन के लिए PUMDET परीक्षा आयोजित करता है.
आवेदन प्रक्रिया- 13 फरवरी, 2018 से 6 मार्च, 2018
परीक्षा की तारीख – 13 मई, 2018
 

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com