विज्ञापन

WBJEEB Result 2024: डब्ल्यूबीजेईई एएनएम एंड जीएनएम रिजल्ट घोषित, रैंक कार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

WBJEEB Result 2024: डब्ल्यूबीजेईई यानी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने एएनएम और जीएनएम परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार बोर्ड की साइट से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

WBJEEB Result 2024: डब्ल्यूबीजेईई एएनएम एंड जीएनएम रिजल्ट घोषित, रैंक कार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
WBJEEB Result 2024: डब्ल्यूबीजेईई एएनएम एंड जीएनएम रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

WBJEE ANM & GNM Result 2024: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ( WBJEEB) ने ऑक्जिलरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (ANM) और जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी ( GNM 2024) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे डब्ल्यूबीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in और wbjeeb.nic.in से डब्ल्यूबीजेईई एएनएम, जीएनएम रैंक कार्ड देख सकते हैं. डब्ल्यूबीजेईई एएनएम, जीएनएम रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. बोर्ड ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी की है. WBJEE ANM & GNM Result 2024: डायरेक्ट लिंक

GATE 2025 परीक्षा, आवेदन के लिए बचे है मात्र दो दिन, अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

डब्ल्यूबीजेईई मेरिट लिस्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर तैयार करता है. प्रत्येक व्यक्तिगत उम्मीदवार की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए, डब्ल्यूबीजेईई कोई रैंक/स्कोर सूची प्रकाशित नहीं करता है. ऑफिशियल ब्रोशर के मुताबिक बोर्ड एएनएम (आर) और जीएनएम के लिए दो अलग-अलग रैंक प्रकाशित की जाएंगी. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के डिसेंडिंग ऑर्डर में रैंकिंग की जाएगी. 

UGC NET Result 2024: एनटीए यूजीसी नेट स्कोरकार्ड फाइनल आंसर-की के साथ करेगा जारी, लेटेस्ट अपडेट

डब्ल्यूबीजेईई एएनएम एंड जीएनएम 2024 परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त को किया गया था. परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी. इस प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्नों वाले पांच सेक्शन थे. प्रत्येक सेक्शन को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था. श्रेणी 1 में 85 प्रश्न थे जिनमें से प्रत्येक के लिए एक अंक था, जबकि श्रेणी 2 में 15 प्रश्न थे जिनमें से प्रत्येक के लिए दो अंक थे.  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए थे. यह परीक्षा 90 मिनट की थी. 

MAH CET 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट, बीबीए, बीसीए, बीबीएम, एमबीए और  एमसीए के लिए जारी 

डब्ल्यूबीजेईई एएनएम, जीएनएम रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to check WBJEE ANM & GNM Result 2024) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार डब्ल्यूबीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in और wbjeeb.nic.in पर जाएं. 

  • होम पेज पर उपलब्ध WBJEE ANM & GNM Result 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले नए पेज पर लॉगिन विवरण दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब डब्ल्यूबीजेईई एएनएम, जीएनएम रिजल्ट 2024 देखें और पेज डाउनलोड करें. 

  • आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GATE 2025 परीक्षा, आवेदन के लिए बचे है मात्र दो दिन, अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स
WBJEEB Result 2024: डब्ल्यूबीजेईई एएनएम एंड जीएनएम रिजल्ट घोषित, रैंक कार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
फार्मास्युटिकल साइंस में हैं करियर के ढेरों विकल्प
Next Article
फार्मास्युटिकल साइंस में हैं करियर के ढेरों विकल्प
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com