उत्तराखंड में कक्षा 6-12 के स्कूलों को 1 अगस्त से खोलने को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Uttrakhand School Re-opening: कक्षा 6-12 के लिए 1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मजूंरी.

उत्तराखंड में कक्षा 6-12 के स्कूलों को 1 अगस्त से खोलने को कैबिनेट ने दी मंजूरी

उत्तराखंड में कक्षा 6-12 के स्कूलों को 1 अगस्त से खोलने को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी

नई दिल्ली:

देश में अभी कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में उत्तराखंड कैबिनेट ने 1 अगस्त से कक्षा 6-12 के छात्रों के लिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी. आपको बता दें, उत्तराखंड राज्य सरकार ने 1 जुलाई  से राज्य के सभी स्कूल डिजिटल माध्यम से खोलने का फैसला किया  था. राज्य के स्कूलों में 30 जून, 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था.

Class 10, 12 Board Exam 2021: परीक्षाएं हुई रद्द

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए यह वर्ष बहुत ही असामान्य और कठिन रहा है. केंद्र सरकार ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए साल 2021 में 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर ऐतिहासिक फैसला लिया है.

इसके बजाय कक्षा 12वीं के सभी छात्रों को उनके कक्षा 10वीं, 11वीं और प्री-बोर्ड परिणामों के आधार पर चिह्नित किया जाएगा. अंकन का अनुपात 30:30:40 होगा.

जानें- कब आएंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

नए अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस हफ्ते जारी कर सकता है.  बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

 यूबीएसई बोर्ड परिणाम  2021 के लिए अंतिम मिनट की तैयारी को पूरा करने में व्यस्त है और आने वाले कुछ दिनों में उनके घोषित होने की संभावना है. हर साल की तरह, बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के माध्यम से 10वीं-12वीं के छात्र परिणाम देख सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com