विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

UPSC 15 जनवरी को जारी करेगा NDA और NA एग्‍जाम 2018 का नोटिफिकेशन

UPSC को 10 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (आई), 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करनी थी, हालांकि अब, उम्मीदवारों को अधिसूचना के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा. NDA और NA (I) 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना upsc.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी.

UPSC 15 जनवरी को जारी करेगा NDA और NA एग्‍जाम 2018 का नोटिफिकेशन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ताजा अपडेट के अनुसार NDA और NA एग्‍जाम (I) 2018 का शैडयूल अब 10 जनवरी 2018 की बजाए 15 जनवरी 2018 को जारी किया जाएगा. UPSC को 10 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (आई), 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करनी थी, हालांकि अब, उम्मीदवारों को अधिसूचना के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा. NDA और NA (I) 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना upsc.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
 
UPSC NDA और NA परीक्षा (I) 22 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी. एनडीए की आर्मी, नेवी और ऐयरफोर्स विंग के 141वें पाठ्यक्रम और 103वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स के लिए परीक्षा 2 जनवरी 2019 से शुरू होगी.

UPSC NDA और NA (I) 2017 का अंतिम परिणाम नवंबर में जारी किया गया था. 371 उम्‍मीदवारों ने यह परीक्षा पास की थी. एनडीए के परिणाम की घोषणा के कुछ दिन पहले खबरें आईं थी कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को संयुक्त रक्षा सेवाओं (सीडीएस) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा के लिए ट्रेन करने हेतु दो सेंटर बनाने की योजना बना रही थी.
 
उत्तराखंड के शिवांश जोशी ने UPSC NDA/ NA (I) एग्‍जाम 2017 में टॉप किया था. शिवांश ने एग्‍जाम में 1800 में से 1026 मार्क्‍स हासिल किए थे.
 

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com