
यूपीएससी टॉपर प्रथम कौशिक ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा के प्रथम कौशिक यूपीएससी के टॉपर हैं
ऑल इंडिया रैंकिंग में उनको पांचवां स्थान मिला है
प्रथम मेंस तक नहीं देना चाहते थे, लेकिन फिर टॉपर बन गए
UPSC टॉपर्स में हरियाणा नंबर वन
प्रथम इस बार मेंस परीक्षा से ही बाहर हो जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी तैयारी अच्छी नहीं हुई है. लेकिन एक सीनियर और दोस्त ने उन्हें मेंस देने के लिए मना लिया. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के प्रथम अपने कॉलेज के दिनों से ही कलेक्टर बनाने का सपना देखते थे. प्रथम के मुताबिक, 'हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि हम आईआईटी, आईआईएम या एम्स जैसे टॉप इंस्टिट्यूट से नहीं हैं तो हम सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक नहीं कर सकते.'

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए प्रथम ने कहा कि वो खुद को एक औसत छात्र मानते हैं पर उन्हें अपने ऊपर पक्का यकीन था. जब कभी ये यकीन डिगा तो उन्होंने दिल्ली के राजेन्द्र नगर में कीनोट आईएएस इंस्टीट्यूट से मेंस की तैयारी की इस इंस्टीट्यूट को शमीम अनवर चलाते हैं.
प्रथम के मुताबिक उन्होंने जियोग्राफी की पढ़ाई प्रोफेसर शमीम अनवर से की थी और उन्होंने उसके एक इंटरनल टेस्ट पेपर पर रिमार्क लिखा था, 'यू हैव पोटेंशियल टू क्रैक दिस एग्जाम'. हालांकि प्रथम ने कभी अपने टॉपर होने के बारे में नहीं
सोचा था.
4 साल के बच्चे की मां ने किया कमाल, हरियाणा में बनीं मिसाल
प्रथम की यह बातें कई छात्रों के लिए प्रेरणा देने वाली हो सकतीं हैं कि उन्होंने अपने आप को "निष्काम कर्म" के लिए तैयार किया. मेंस और इंटरव्यू दोनों में प्रथम ने अच्छा किया था और उन्हें यकीन था की फाइनल लिस्ट में उनका नाम आना चाहिए पर फिर भी शुक्रवार की शाम को रिजल्ट आने के पहले तक वो महीने भर बाद होने वाली सिविल सेवा 2018 की प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में जुटे थे.
प्रथम कहते हैं अगर आपका सिविल सेवा में नहीं भी हुआ तो आपकी ये पढ़ाई आपके जीवन भर काम आने वाली है.
Video: हैदराबाद के अनुदीप ने UPSC में किया टॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं