UPSC भर्ती 2017: CDS (I) लिखित परीक्षा 2017 की फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी

सरकार ने 107वीं शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स के (पुरुषों के लिए) 225 पद और 21वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स की 11 भर्तियों की सूचना दी थी. मेरिट लिस्‍ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

UPSC भर्ती 2017: CDS (I) लिखित परीक्षा 2017 की फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (आई), 2017 की फाइनल सिलेक्‍शन लिस्‍ट जारी कर दी है. परीक्षा में उपस्थित होने के बाद कुल 232 उम्मीदवार सफल साबित हुए थे और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए. सरकार ने 107वीं शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स के (पुरुषों के लिए) 225 पद और 21वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स की 11 भर्तियों की सूचना दी थी. मेरिट लिस्‍ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
 

ऐसे चेक करें UPSC CDS एग्‍जाम (I) 2017 की मैरिट लिस्‍ट

Step one: सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in. पर जाएं.
Step two: अब CDS Exam (I) 2017 के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
Step three: अब पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
Step four: अब पीडीएफ डाउनलोड कर आप अपना रोल नम्‍बर देख सकते हैं.
  रिजल्‍ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट पर सफल हुए उम्‍मीदवारों के मार्क्‍स अपलोड कर दिए जाएंगे, जो 30 दिन तक वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे. सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविशनल होगी, इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता का सत्यापन सेना हेडक्वार्टर द्वारा किया जाएगा.

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com