विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

UPSC CISF AC: जारी हुए एडमिट कार्ड, 14 मार्च तक कर सकते हैं चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एसी प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिया है. जानें- कैसे करें चेक.

UPSC CISF AC: जारी हुए एडमिट कार्ड, 14 मार्च तक कर सकते हैं चेक
UPSC CISF AC 2021
नई दिल्ली:

UPSC CISF AC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) AC प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 14 मार्च तक वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेंगे.

UPSC CISF AC admit card 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘what's new' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.

स्टेप 5- UPSC CISF AC एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

परीक्षा के दिन इन नियम को करना होगा फॉलो

परीक्षा के शेड्यूल शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल को बंद कर दिया जाएगा. सुबह के सत्र के लिए उपस्थित होने वालों को सुबह 9:20 बजे परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा, जबकि दोपहर के सत्र में उपस्थित होने वालों को नियमानुसार दोपहर 1.50 बजे तक पहुंचना होगा.

COVID-19 सावधानियों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस प्रकार मास्क पहनना, सैनिटाइटर करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com