UPSC CDS I Admit Card 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I), 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार जिन्होंने UPSC CDS I परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र भरे हैं, वे आधिकारिक से हॉल टिकट / एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC की वेबसाइट, जिसके लिए लिंक upsc.gov.in है. शेड्यूल के अनुसार, UPSC CDS I परीक्षा 2021 का आयोजन 7 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. UPSC CDS I 2021 भर्ती परीक्षा कुल 345 खाली को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.
UPSC CDS I Admit Card 2021: कैसे डाउनलोड करें एडमिट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर जाएं और "Combined Defence Services Examination (I), 2021 - E Admit Card" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (UPSC एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
UPSC CDS I 2021 exam pattern: प्रतियोगी परीक्षा में शामिल है.
(A) लिखित परीक्षा
(B) बुद्धि और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए इंटरव्यू
सभी विषयों के पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित के प्रश्न पत्र (टेस्ट बुकलेट) हिंदी और अंग्रेजी में द्विभाषी रूप से सेट किए जाएंगे.
प्रश्न पत्रों में, जहां भी आवश्यक हो, वेट और माप की मीट्रिक प्रणाली से जुड़े प्रश्न ही सेट किए जाएंगे.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उद्देश्य प्रकार प्रश्न पत्रों में एक उम्मीदवार द्वारा चिह्नित गलत उत्तरों के लिए जुर्माना (नेगेटिव मार्किंग) होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं