UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड की ओर से कोई जानकारी जारी नहीं हुई है. ICSE 10वीं और ISC 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के 56 लाख छात्र परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सभी बोर्ड को यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने का आदेश दिया है. कोर्ट से तय तारीख में महज चार दिन बाकी हैं, लेकिन यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड अब तक परिणाम की तारीख नहीं बता पाया है. आलम यह है कि अभी तक यूपी बोर्ड 12वीं के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट upboard.nic.in पर अपलोड नहीं किए गए हैं, वहीं यूपी बोर्ड के 10वीं के रोल नंबर 10 जुलाई को ही अपलोड किए गए थे.
स्थानीय रिपोर्टों का कहना है कि यूपी बोर्ड के परिणाम 2021 की तारीख पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देश पर बोर्ड ने जुलाई के पहले सप्ताह में ही रिजल्ट तैयार कर लिया था. लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण रिजल्ट जारी करने की तारीख तय नहीं की जा रही है. चर्चा है कि इस देरी के पीछे का एक कारण कागजी औपचारिकताएं पूरी न होना भी है.
उत्तर प्रदेश में कक्षा 11 और यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश कब शुरू होगा?
यह देखते हुए कि UPMSP ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी है, कक्षा 11 और स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने की संभावना है. बता दें, पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के परिणाम आज ही के दिन जारी किए थे. पिछले साल 10 में 83.31 प्रतिशत और 12वीं में 74.63 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
Up Board Result 2021: नहीं आएगी कोई मेरिट लिस्ट
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने सूचित किया था कि 2021 की परीक्षा के लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं होगी और जो छात्र सुधार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बिना किसी परीक्षा शुल्क के अगली बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.
UP Board Result 2021: कैसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 1-U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2021 Results' और ‘U. P. Board High School (Class X) Examination - 2021 Results ‘ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 1-मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 2- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 3- अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें 29,94,312 कक्षा 12 के छात्र और 26,09,501 कक्षा 10 के छात्र शामिल हैं. अब उनका मूल्यांकन वैकल्पिक मूल्यांकन योजनाओं के साथ किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं