विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

यूपी: प्राइवेट इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट कॉलेजों में 25 फीसदी से ज्यादा सीटों पर बाहरी छात्रों को दाखिला नहीं

यूपी: प्राइवेट इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट कॉलेजों में 25 फीसदी से ज्यादा सीटों पर बाहरी छात्रों को दाखिला नहीं
उत्तर प्रदेश के प्राइवेट इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में अन्य राज्यों के छात्रों के लिए एडमिशन लेना आसान नहीं होगा. इस बार बाहरी छात्रों को कॉलेजों में अधिकतम 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन दिया जा सकेगा. ताजा आदेश के मुताबिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से एफिलिएटेड प्राइवेट इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट कॉलेजों की 75 फीसदी सीटों पर राज्य के मूल निवासी छात्रों को ही एडमिशन दिया जाएगा.

10 फीसद सीटों पर जेईई (मेंस) से दाखिला होगा. 15 फीसद सीटें मैनेजमेंट और एनआरआइ कोटे की हैं. इन सीटों पर भी उन्हीं छात्रों को दाखिला दिया जाएगा, जिन्होंने यूपीएसईई या जेईई (मेंस) पास किया है.

काउंसलिंग खत्म होने के बाद शेष सीटों के लिए कॉलेज अपने स्तर पर मेरिट तैयार कर सकते हैं। मेरिट जेईई (मेंस), यूपीएसईई, 12वीं के अंक के आधार पर तैयार होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uttar Pradesh College Admission 2017, Private Engineering Colleges, Private Management Colleges, UPSEE 2017, प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज, प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, उत्तर प्रदेश, जेईई (मेंस), यूपीएसईई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com