विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2020

UP B.Ed. Exam 2020: इस दिन होगी यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा, जानिए कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

UP B.Ed. Exam Date 2020:  उत्तर प्रदेश कंबाइंड बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) एंट्रेंस एग्जाम 29 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा फिर से आयोजित किया जाएगा.

UP B.Ed. Exam 2020: इस दिन होगी यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा, जानिए कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 29 जुलाई को होगा.
नई दिल्ली:

UP B.Ed. Exam Date 2020:  उत्तर प्रदेश कंबाइंड बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) एंट्रेंस एग्जाम 29 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा फिर से आयोजित किया जाएगा. दरअसल, पहले ये एग्जाम 8 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इस एग्जाम को 22 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब ये एग्जाम 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस साल UP B.Ed  एंट्रेंस एग्जाम लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाएगा. पिछले साल इस एग्जाम को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली ने आयोजित किया था. ये एग्जाम हर साल B.Ed में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. उत्तर प्रदेश में 16 विश्वविद्यालयों में ये कोर्स कराया जाता है. 

बता दें इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 19 जून तक अपने परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दी गई थी. करीब 1,10,000 उम्मीदवारों ने अपने परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन किया है. कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सरकार परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. 

ऐसा होगा एग्जाम
UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा. इस एग्जाम में 2 पेपर होंगे. पहले पेपर में 2 भाग होंगे. एक जनरल नॉलेज और दूसरा हिंदी भाषा. हर सेक्शन में 50 सवाल होंगे.

दूसरे पेपर में भी 2 भाग होंगे. पहला जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड. इस पेपर में भी प्रत्येक भाग में 50 सवाल होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com