DU JAT 2016 Result: दिल्ली विश्वविद्यालय ने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित किया

DU JAT 2016 Result: दिल्ली विश्वविद्यालय ने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित किया

नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट (जेएटी 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए http://www.du.ac.in/du पर लॉग इन करें। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको दाहिने तरफ Results of BMS/B.A.(H) Business Economics/BBA(FIA) लिंक नजर आएगा। यहां क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें।

यह प्रवेश परीक्षा 20 जून, 2016 को आयोजित हुई थी और इसमें करीब 20 से 21 हजार छात्र बैठे थे। बीएमएस/बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स/बीबीए (एफआईए) कोर्सेज में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। 

लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को अब जीडी/पर्सनल इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।  रिजल्ट के साथ डीयू की एप्लाइड सोशल साइंस और ह्यूमेनिटीज की फैकल्टी ने जीडी और पाई का शेड्यूल भी जारी किया है। ये 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच कालकाजी स्थित रामानुजन कॉलेज में होंगे। हर उम्मीदवार का रिपोर्टिंग टाइम रिजल्ट लिस्ट में दिया गया है। 

बीएमएस कोर्स डीयू के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, केशव महाविद्यालय और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में उपलब्ध है। जबकि बीएफआईए सिर्फ शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में करवाया जाता है। बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स डीयू के 10 कॉलेज में करवाया जाता है।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com