विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

MP: हिन्दी माध्यम से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू

MP: हिन्दी माध्यम से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू
नई दिल्‍ली: रूस, इस्राइल, चीन, जापान, कोरिया, जर्मनी और दुनिया के अन्य देशों की तरह इंजीनियरिंग और मेडिकल की स्वभाषा में शिक्षा के महत्व को देखते हुए मध्यप्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने चालू सत्र से विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम से इंजीनियरिंग पढ़ाने की पेशकश की है। विवि ने फिलहाल मैकेनिकल, सिविल, और इलेक्ट्रिकल शाखा में अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) की डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

कुलपति प्रो. मोहनलाल छीपा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने चालू शिक्षा सत्र से हिन्दी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पूरी तैयारी के साथ शुरू कर दिया है तथा मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम हिन्दी माध्यम में कक्षाएं शुरू कर देंगे। पाठ्यक्रम के लिए हिंदी माध्यम से पढाई करने के लिए अब तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके बाद हम चालू सत्र में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई शुरू कर देंगे फिर चाहे इसमें केवल एक ही विद्यार्थी क्यों न हो। 

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि लगभग 250 साल से इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा पर अंग्रेजी माध्यम का कब्जा रहा है और इसमें अब हिन्दी माध्यम का विकल्प उपलब्ध कराने का यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी।’ उन्होंने कहा कि कुछ मुल्कों को छोड़ दिया जाये तो रूस, इस्राइल, चीन, जापान, कोरिया, और जर्मनी सहित दुनिया के अन्य देशों में इन पाठ्यक्रमों की शिक्षा इन देशों की स्वभाषा में दी जाती है और ये सभी देश तरक्की कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय फिलहाल भोपाल के मिन्टो हाल :पुराने विधानसभा भवन: में कार्य कर रहा है और 50 एकड़ क्षेत्र में इसका अपना परिसर निर्माणाधीन है। इंजीनियरिंग में हिन्दी माध्यम के पाठ्यक्रम फिलहाल भोज खुला विश्वविद्यालय परिसर में शुरू किये गये हैं तथा संस्थान का अपना परिसर निर्मित होने के बाद वहां स्थानांतरित किये जायेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh, Engineering Courses In Hindi, Madhya Pradesh Engineering, Hindi, Course In Hindi, हिंदी, मध्य प्रदेश, इंजीनियरिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com