CBSE की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) आज जारी कर दिया गया. इस बार सीबीएसई ने परीक्षा के 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. इस साल परीक्षा में 1,761,078 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. सिद्धांत पेंगोरिया ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने भी इस साल दसवीं की परीक्षा दी और 82 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है. यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर दी. आपको बता दें कि 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
10 th board results out . Daughter scored 82% . Proud that inspite of challenges she has done well. Way to go Zoe.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा. इस बार कुल 13 बच्चों ने पहली रैंक हासिल की है. इन सभी 13 बच्चों को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं