मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने 87 टॉपर छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र

देशभर के सीबीएसई और विश्वविद्यालयों के कुल 87 टॉपर छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये. र

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने 87 टॉपर छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ 87 टॉपर छात्र

नई दिल्ली:

देशभर के सीबीएसई और विश्वविद्यालयों के कुल 87 टॉपर छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से संवाद किया. बता दें कि इन 87 टॉपर छात्रों ने रविवार को राजपथ पर विशेष दीर्घा में बैठकर 71वें गणतंत्र दिवस की परेड देखी.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रत्येक वर्ष सीबीएसई और विभिन्न विश्वविद्यालयों से टॉपर छात्रों की सूची मांगता है और उसके बाद प्रत्येक सीबीएसई क्षेत्र और विश्वविद्यालयों से छात्रों का चयन करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुल 105 छात्रों का चयन किया गया था. इनमें से 50 छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी कार्यक्रमों के जबकि 30 छात्र कक्षा 10वीं और 25 कक्षा 12वीं के थे. यद्यपि उनमें से मात्र 87 कार्यक्रम में शामिल हुए.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)