विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2018

Union Budget 2018: शिक्षा क्षेत्र को लेकर वित्त मंत्री ने की कई घोषणाएं, खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज

Union Budget 2018 में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही गई.

Union Budget 2018: शिक्षा क्षेत्र को लेकर वित्त मंत्री ने की कई घोषणाएं, खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज
छात्रों की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से देश भर में एकलव्य स्कूल खोलने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने  24 नए मेडिकल कॉलेज और प्रधानमंत्री रीसर्च फेलोशिप स्कीम भी शुरू करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार देश में प्लानिंग और आर्किटेक्चर के लिए जल्द ही दो नए स्कूल खोलने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यपाल की सैलरी में भारी बढ़ोतरी, जानिए अब क्‍या हुई?

इन दो स्कूल के खुलने के बाद देश में ऐसे स्कूलों की कुल संख्या 18 हो जाएगी. वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार अब से बीटेक करने वाले एक हजार छात्रों को प्रधानमंत्री फेलोशिप दिया जाएगा. देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: रेलवे के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए होंगे, 600 स्टेशनों को बनाया जाएगा आधुनिक

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हम चाहते हैं कि हर तीन संसदीय क्षेत्र पर एक मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराया जाए. लिहाजा 24 नए कॉलेज खोलने से हमें इस योजना को पूरा करने में मदद मिलेगी. अरुण जेटली ने भाषण के दौरान डिजिटल एजुकेशन को भी बढ़ावा देने की बात कही है. 
 

Budget 2018: शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी अहम बातें:


1- आदिवासी आबादी के लिए सरकार पूरे देश में एकलव्य स्कूल खोलने जा रही है.

2- बीएड करने वालों के लिए इंटिग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.

3- देश भर में 24 नए मिडकल कॉलेज खोले जाएंगे, साथ ही चल रहे कॉलेजों को भी अपग्रेड किया जाएगा.

VIDEO: वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया बजट



4- 1000 बीटेक छात्रों के लिए पहली बार शुरू की जाएगी प्रधानमंत्री रीसर्च फेलोशिप.

5- प्लानिंग और आर्किटेक्चर के लिए दो नए स्कूल खोले जाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: