सरकार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर ढेरों वैकेंसी निकाली हैं। ये रिक्तियां कई तरह
की श्रेणियों में निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद व योग्यता
का ब्योरा इस प्रकार है-
क्रेडिट ऑफिसर-II - 150 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 32 वर्ष
योग्यता - किसी भी विषय से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं संबंधित फील्ड में दो वर्ष का
अनुभव
-----------------------
चार्टर्ड अकाउंटेंट - II - 20 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
योग्यता - सीए एवं कंप्यूटर अवेयरनैस एंड ऑफिस ऑटोमेशन कोर्स।
-----------------------
स्टेटिस्टिशियन - II - 2 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
योग्यता - स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन एवं एमएस एक्सेस, एसक्यूएल में सर्टिफिकेट।
-----------------------
इंफोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर - II - 2 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता - बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इंफोर्मेशन साइंस एंड
इंजीनियरिंग
या
एमसीए
या
एमटेक (कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी)
एवं संबंधित फील्ड में दो वर्ष का अनुभव
-----------------------
मैनेजर (रिस्क) - II - 10 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता - फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
या
फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए/पीजी डिप्लोमा
एवं संबंधित फील्ड में दो वर्ष का अनुभव
-----------------------
असिस्टेंट मैनेजर (रिस्क) I - 8 पद
वेतनमान - 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
योग्यता - फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
या
फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए/पीजी डिप्लोमा
-----------------------
सिक्योरिटी ऑफिसर - I - 16 पद
वेतनमान - 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर अवेयरनैस एंड ऑफिस ऑटोमेशन कोर्स। साथ ही आर्मी, पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स में बतौर ऑफिसर कम से कम 5 साल का अनुभव
-----------------------
एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 08 जुलाई, 2016 है जो कि बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में आयोजित हो सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन और योग्यता संबंधित और अधिक जानकारी के लिए www.unionbankofindia.co.in पर लॉग इन
करें।
की श्रेणियों में निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद व योग्यता
का ब्योरा इस प्रकार है-
क्रेडिट ऑफिसर-II - 150 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 32 वर्ष
योग्यता - किसी भी विषय से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं संबंधित फील्ड में दो वर्ष का
अनुभव
-----------------------
चार्टर्ड अकाउंटेंट - II - 20 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
योग्यता - सीए एवं कंप्यूटर अवेयरनैस एंड ऑफिस ऑटोमेशन कोर्स।
-----------------------
स्टेटिस्टिशियन - II - 2 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
योग्यता - स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन एवं एमएस एक्सेस, एसक्यूएल में सर्टिफिकेट।
-----------------------
इंफोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर - II - 2 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता - बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इंफोर्मेशन साइंस एंड
इंजीनियरिंग
या
एमसीए
या
एमटेक (कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी)
एवं संबंधित फील्ड में दो वर्ष का अनुभव
-----------------------
मैनेजर (रिस्क) - II - 10 पद
वेतनमान - 31705-1145/1-32850-1310/10-45950 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता - फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
या
फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए/पीजी डिप्लोमा
एवं संबंधित फील्ड में दो वर्ष का अनुभव
-----------------------
असिस्टेंट मैनेजर (रिस्क) I - 8 पद
वेतनमान - 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
योग्यता - फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
या
फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए/पीजी डिप्लोमा
-----------------------
सिक्योरिटी ऑफिसर - I - 16 पद
वेतनमान - 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020 एवं भत्ते
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर अवेयरनैस एंड ऑफिस ऑटोमेशन कोर्स। साथ ही आर्मी, पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स में बतौर ऑफिसर कम से कम 5 साल का अनुभव
-----------------------
एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 08 जुलाई, 2016 है जो कि बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में आयोजित हो सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन और योग्यता संबंधित और अधिक जानकारी के लिए www.unionbankofindia.co.in पर लॉग इन
करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं