विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

यूनेस्को की रिपोर्ट का दावा, पाकिस्तान में हर चार में से एक बच्चा 2030 तक नहीं पूरी कर पाएगा प्राथमिक शिक्षा

2030 तक हर चार में से एक पाकिस्तानी बच्चा अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा.

यूनेस्को की रिपोर्ट का दावा, पाकिस्तान में हर चार में से एक बच्चा 2030 तक नहीं पूरी कर पाएगा प्राथमिक शिक्षा
50 प्रतिशत युवा अभी भी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा वर्तमान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा नहीं कर पा रहे हैं. 
नई दिल्ली:

वर्ष 2030 तक हर चार में से एक पाकिस्तानी बच्चा अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा. यूनेस्को के नए अनुमान में यह खुलासा हुआ है. डॉन ने 'संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन' (यूनेस्को) के आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश के सभी बच्चों के लिए 12 वर्षो की शिक्षा का लक्ष्य पूरा करना महज आधे रास्ते पर ही होगा, क्योंकि 50 प्रतिशत युवा अभी भी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा वर्तमान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा नहीं कर पा रहे हैं. 

सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए 2030 की समय सीमा में यह लगभग एक तिहाई होगा. मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय राजनीतिक फोरम के उद्घाटन के लिए तैयार किए गए यूनेस्को के नए प्रोजेक्शन से पता चला कि अगर तेजी से प्रगति नहीं की गई तो दुनिया अपनी शिक्षा प्रतिबद्धताओं के मामले में विफल साबित होगी. 

अन्य खबरें
यूपी: यहां के शिक्षकों को सेल्फी लेकर लगानी होगी अटेंडेंस, वरना कटेगी सैलरी
यूपी के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों को मिलेगा फ्री वाई-फाई


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com