
UGC NET Exam: इस बार सिर्फ दो पेपर होंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूजीसी नेट का एग्जाम 8 जुलाई को होना है.
इस बार सिर्फ दो पेपर होंगे.
पहला पेपर 100 और दूसरा 200 नंबर का होगा.
UGC NET Exam 2018: अगर एग्जाम हॉल में की ये गड़बड़ तो कभी नहीं क्रैक कर पाएंगे नेट
पहला पेपर
पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड के बेस पर होगा. इस पेपर में आपकी रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रीहेंशन, मेंटल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस टेस्ट की जाएगी. इस पेपर में जनरल नॉलेज के क्वेश्चन होंगे, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अवेयर रहे.
कुल अंक: 100
कुल सवाल: 50
हर सवाल 2 अंकों का होगा.
हर सवाल हल करना अनिवार्य है.
समय: पहले पेपर का समय सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा.
दूसरा पेपर
दूसरा पेपर मल्टीपल क्वेश्चन पेपर होगा. आप जिस भी विषय से नेट को एग्जाम दे रहे हैं, इस पेपर में उसी विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
कुल अंक: 200
कुल सवाल: 100
हर सवाल 2 अंकों का होगा.
UGC NET 2018: इस तरह बेफिक्र होकर क्रैक करें नेट एग्जाम
हर सवाल हल करना अनिवार्य है.
समय: दूसरे पेपर का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं