CSIR UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), सीएसआईआर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आज, 30 नवंबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार नेट की दिसंबर 2023 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं और फटाफट नीचे दिए जा रहे तरीके से रजिस्ट्रेशन कर लें. इच्छुक उम्मीदवारों के पास सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए शाम 5 बजे तक का समय है.
नेट परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो खोली जाएगी. इसके जरिए उम्मीदवार अपने नेट आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार या फिर बदलाव कर सकेंगे. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 दिसंबर परीक्षा फॉर्म में उम्मीदवार 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2023 तक सुधार कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 27, 28 और 29 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी.
UGC NET December 2023: एलिजिबिलिटी
किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी से मास्टर सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 55% अंकों और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. जेआरएफ के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.
UGC NET December 2023: आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 275 रुपये. आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को मात्र 550 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
नेट परीक्षा 2023 फॉर्म कैसे भरें | How to apply for CSIR UGC NET December 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद नाम, ईमेल आईडी और संपर्क जानकारी जैसे विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें.
पंजीकरण के दौरान जनरेट क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र पूरा करें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और भुगतान करें.
संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं