Uttarakhand Board Class 10th and 12th Results 2020: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) 10वीं और 12वीं क्लास के परिणाम आज जारी करेगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने NDTV को बताया कि यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम बुधवार को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. यूके बोर्ड के परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. उत्तराखंड बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, "रिजल्ट 29 जुलाई को 11 बजे के बाद जारी किया जाएगा." बोर्ड के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल यूके बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 2.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट 30 मई को जारी किया था.
Maharashtra SSC 10th Result: महाराष्ट्र बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
UK Board result 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इस साल उत्तराखंड में 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 मार्च से 25 मार्च के बीच और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच होना तय की गई थीं. लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक पूरी नहीं कर पाया था. उत्तराखंड में बचे हुए बोर्ड एग्जाम 20 से 23 जून के बीच आयोजित किए गए थे.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे, वहीं, 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली थी. अब देखना ये होगा कि इस बार कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं