विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

TS Police SI Main Exam 2016: नतीजे घोषित, यहां करें चेक

TS Police SI Main Exam 2016: नतीजे घोषित, यहां करें चेक
नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने टीएस पुलिस एसआई मेन्स एग्जाम 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://tslprb.in/ पर लॉग इन कर देख सकते हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियों के लिए 19, 20 और 27 नवंबर को एग्जाम कंडक्ट कराए गए थे. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://tslprb.in/ पर जाएं.

- उचित लिंक  'TS Police SI Mains Exam 2016' रिजल्ट पर क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि सभी जरूरी डिटेल्स डालें.

- सब्मिट पर क्लिक करें.

- भविष्य में किसी प्रकार की आवश्यकता के लिए प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Telangana State Level Police Recruitment Board, Tslprb Si Mains Results 2016, Sub Inspector Mains Result 2016, Si Mains Results 2016, SI Resu, Sub Inspector, Sub Inspector Job, Sub Inspector Recruitment, Si Mains, तेलंगाना स्टेट पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर भर्ती, एसआई भर्ती, एसआई, पुलिस भर्ती, तेलंगाना पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com