विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

TS Inter Result 2022 Declared: फर्स्ट ईयर में 63.32% और सेकेंड ईयर में 67.7% छात्र पास 

TS Inter Result 2022 Declared: तेलंगाना बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस साल फर्स्ट ईयर में 63.32% और सेकेंड ईयर में 67.7% छात्र पास हुए हैं. 

TS Inter Result 2022 Declared: फर्स्ट ईयर में 63.32% और सेकेंड ईयर में 67.7% छात्र पास 
TS Inter Result 2022 Declared: फर्स्ट ईयर में 63.32% और सेकेंड ईयर में 67.7% छात्र पास 
नई दिल्ली:

TS Inter Result 2022 Declared: तेलंगाना बोर्ड ने कक्षा 12वीं (TS Inter Result 2022) के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. कक्षा 12वीं के नतीजे आज यानी 28 जून 2022 को सुबह 11 बजे जारी किए गए हैं. रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है. इस साल तेलंगाना बोर्ड की इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में 63.32% और सेकेंड ईयर में कुल 67.7% छात्र पास हुए हैं. टीएस इंटर रिजल्ट 2022 बोर्ड परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, examresults.ts.nic.in.से देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें ः TS Inter Result 2022: तेलंगाना बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

TS Inter Result 2022: टीएसबीआईई फर्स्ट, सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट रिजल्ट आज 11 बजे, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

Telangana TS Inter 1st, 2nd Year Results 2022: तेलंगाना बोर्ड अधिकारी ने इंटर फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर रिजल्ट के बारे में दी ये जानकारी

टीएस इंटर फर्स्ट ईयर परिणाम 2022, टीएस इंटर सेकेंड ईयर परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, छात्रों को रोल नंबर, और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. छात्रों को टीएस इंटर फर्स्ट ईयर, टीएस इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

TS Inter Results 2022 2nd Year, TS Inter Results 2022 1st Year: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपके टीएस 10वीं, 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com