विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

आज का इतिहास: 8 जनवरी को ही संसार से विदा हुए थे फिल्म निर्देशक बिमल रॉय, कई प्रमुख घटनाएं हैं दर्ज

कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन हो गया था.

आज का इतिहास: 8 जनवरी को ही संसार से विदा हुए थे फिल्म निर्देशक बिमल रॉय, कई प्रमुख घटनाएं हैं दर्ज
फिल्म निर्देशक बिमल रॉय
नई दिल्‍ली:

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब बात की जाती है तो ''दो बीघा जमीन'', ''सुजाता'', ''बंदिनी'' और ''परिणीता'' फिल्म का जिक्र जरूर आता है. इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय थे, लेकिन भारतीय सिनेमा को उनका साथ लंबे समय तक नहीं मिला. कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को ढाका के सुआपुर में हुआ था जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है. वह भले ही जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन उनकी फिल्मों ने हमेशा हाशिये पर मौजूद लोगों का दुख-दर्द बयां किया. रॉय को उनके काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समेत फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

भारत और विश्व इतिहास में आठ जनवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है-

1790: अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया.

1884: प्रसिद्ध धार्मिक एवं समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म.

1929: भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म.

1929: नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित .

1942: प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म.

1952: जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया.

1966: फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन.

1995: समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन.

2001: आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल.

2003: श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू.

2008: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया.

2009: कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए.

2017: इजरायल के यरुशलम में ट्रक से हमले में कम से कम 4 सैनिकों की मौत, 15 घायल.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com