विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

आज का इतिहास: 16 जनवरी को ही दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुई थीं कल्पना चावला

कल्पना चावला (Kalpana Chawla) ने 16 जनवरी 2003 को स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष में दूसरी बार उड़ान भरी थी.

आज का इतिहास: 16 जनवरी को ही दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुई थीं कल्पना चावला
कल्पना चावला को नासा ने दो बार अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना था.
नई दिल्ली:

16 जनवरी (16 January) की तारीख भारत की एक बेटी की बड़ी उपलब्धि की साक्षी है, जिसने सात समंदर पार अमेरिका जाकर अंतरिक्ष यात्री बनने के अपने सपने को पूरा किया और एक बार नहीं बल्कि नासा ने उन्हें दो बार अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना. हम कल्पना चावला की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 16 जनवरी 2003 को स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष में दूसरी बार उड़ान भरी. हालांकि उनकी यह उड़ान अंतिम साबित हुई क्योंकि 16 दिन के अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटते हुए एक फरवरी को उनका यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक दल के अन्य छह सदस्यों के साथ उनकी मौत हो गई.

देश दुनिया के इतिहास में 16 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1556: फ़िलिप द्वितीय स्पेन के सम्राट बने.

1581: ब्रिटिश संसद ने रोमन कैथोलिक मत को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया.

1681: शिवाजी के पुत्र संभाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक.

1769: पहली संगठित घुड़दौड़ कलकत्ता के निकट अकरा में आयोजित की गई.

1901: महान विद्वान महादेव गोविंद रानाडे का निधन.

1938: बांग्ला के प्रख्यात उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन.

1943: इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप पर अमेरिकी वायुसेना का पहला हवाई हमला.

1955: पुणे में खड्गवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का औपचारिक रूप से उद्घाटन.

1969: सोवियत अंतरिक्ष यानों ''सोयुज 4'' और ''सोयुज 5'' के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान-प्रदान हुआ.

1991: ''पहला खाड़ी युद्ध'' (अमेरिका की इराक के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई) शुरू.

1992: भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि.

1996: हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नयी आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया.

1989: सोवियत संघ ने मंगल ग्रह के लिए दो साल के मानव अभियान की अपनी योजना की घोषणा की.

2000: चीन सरकार ने दो वर्षीय तिब्बती बालक को ''साकार बुद्ध'' के पुरावतार के रूप में मान्यता प्रदान की.

2003: भारतीय मूल की कल्पना चावला दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना.

2005: जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अज़हर पर शिंकजा कसने के लिए एफ़.बी.आई. ने भारत से मदद मांगी.

2006: समाजवादी नेता माइकल बैशलेट चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com