TNDTE Diploma Result 2018: जल्द ही जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

TNDTE Diploma Result आज किसी भी समय TNDTE की ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जारी किया जा सकता है. आप इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

TNDTE Diploma Result 2018: जल्द ही जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

TNDTE Result ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.

खास बातें

  • रिजल्ट intradote.tn.nic.in पर चेक कर सकते है.
  • डिप्लोमा परीक्षा अक्टूबर में हुई थी.
  • पिछले साल रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी हुआ था.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) आज अक्टूबर में हुई डिप्लोमा परीक्षा का रिजल्ट (TNDTE Result 2018) जारी कर सकता है. TNDTE ने फिलहाल रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख निर्धारित नहीं की है. लेकिन TNDTE के एक अधिकारी  ने NDTV को बताया कि डिप्लोमा का रिजल्ट दिसंबर के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट TNDTE की  ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. पिछले साल TNDTE Diploma Result 22 दिसंबर को जारी कर दिया गया था. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (TNDTE Diploma Result) नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर चेक कर पाएंगे. 
 

TNDTE Diploma Result 2018 ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए TNDTE की ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 'TNDTE October Diploma Result 2018' के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें. 
स्टेप 4: आपका रिजल्ट (TNDTE Result) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
TNDTE Diploma Result: मोबाइल पर इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे डिप्लोमा का रिजल्ट
JKBOSE Result 2018: 10वीं का रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक