TS ICET 2022 Result: काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल आज, 22 अगस्त को तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2022) का रिजल्ट घोषित करेगा. TS ICET 2022 की रिजल्ट की घोषणा होने के बाद, तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in से TS ICET 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. तेलंगाना आईसीईटी स्कोर कार्ड ( TS ICET score card) डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और योग्यता परीक्षा हॉल टिकट नंबर के साथ लॉग इन करना होगा. काकतीय विश्वविद्यालय ने 27 से 28 जुलाई, 2022 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आईसीईटी 2022 परीक्षा ( ICET 2022 exam) ऑनलाइन आयोजित की है.
टीएस आईसीईटी रिजल्ट (TS ICET 2022 Result) से पहले विश्वविद्यालय ने 4 अगस्त को टीएस आईसीईटी आंसर-की ( TS ICET answer key) जारी की थी. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2022 थी. TS ICET 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक, यानी कुल 200 में से 50 अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि, अनुसूचित जाति (एसटी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंकों का कोई न्यूनतम योग्यता प्रतिशत निर्धारित नहीं की गई है. तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में सफल रहे उम्मीदवारों को TS ICET 2022 में मेरिट में स्टेट वाइज रैंक दी जाएगी.
TS ICET 2022 Score Card: स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें जानें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर 'डाउनलोड स्कोर कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और योग्यता परीक्षा हॉल टिकट संख्या जैसे विवरण दर्ज करें.
4. सबमिट करते ही TS ICET रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. स्कोर कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.
CUET UG 2022: 1.91 लाख परीक्षार्थियों के लिए CUET UG के छठे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
टीएस आईसीईटी ( TS ICET 2022) क्वालिफाई करने के बाद, उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए तेलंगाना के सभी विश्वविद्यालयों के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हो जाएंगे. काकतीय विश्वविद्यालय ने तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से TS ICET 2022 परीक्षा का आयोजन किया था.
हिमाचल प्रदेश की 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं के आवेदन आज से शुरू, लास्ट डेट देखें
Asia Cup 2022 : विराट कोहली और बाबर आज़म नहीं, इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी ज़बरदस्त टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं