भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के नव नियुक्त अधिकारियों के लिए पाठ्यक्रम में महत्त्वपूर्ण ढंग से सुधार हुआ है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार में उनके सेवा का शुरुआती कार्यकाल उन्हें बेहतर अवसर दे रहा है.
यहां लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (एलबीएसएनएए) के रजत जयंती समारोह में एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले केवल तीन अखिल भारतीय सेवाएं अकादमी के फाउंडेशन कोर्स का हिस्सा थीं लेकिन अब इसमें करीब 20 अलग-अलग सेवाओं के ट्रेनी हैं.
उन्होंने कहा, “इसके इन फायदों के अलावा यह उनमें साहचर्य का भाव जगाता है और अधिक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने का अवसर देता है.”
अन्य खबरें
आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह में रमेश पोखरियाल ने कहा- भारतीय इंजीनियरों ने बनाया था राम सेतु
मजदूर की बेटी ने पास की NEET परीक्षा, अब बनेगी डॉक्टर, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मिला एडमिशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं