कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई), सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (सीआईएसएफ) एग्जाम 2016 पेपर-2 की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षार्थी http://ssc.nic.in पर लॉग-इन कर आंसर-की देख सकते हैं.
यह परीक्षा 18 दिसंबर, 2016 को आयोजित हुई थी.
यूं देखें अपनी आंसर-की
http://ssc.nic.in पर लॉग-इन करें.
होमपेज खुलते ही 'Answer Key Challenge- Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub Inspector in CISF Examination 2016(Paper II)' के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नई विंडो खुलते ही 'Link for candidates’ response sheet, correct answer and submission of representation' के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और क्लिक दबाएं.
एसएससी ने आंसर-की के रिप्रेजेंटेशन का ऐलान भी किया है. उम्मीदवार अपना रिप्रेजेंटेशन 2 जनवरी, 2017 शाम 5 बजे तक आवेकर सकती है. प्रत्येक उत्तर के लिए 100 रुपये देने होंगे.
यह परीक्षा 18 दिसंबर, 2016 को आयोजित हुई थी.
यूं देखें अपनी आंसर-की
http://ssc.nic.in पर लॉग-इन करें.
होमपेज खुलते ही 'Answer Key Challenge- Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub Inspector in CISF Examination 2016(Paper II)' के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नई विंडो खुलते ही 'Link for candidates’ response sheet, correct answer and submission of representation' के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और क्लिक दबाएं.
एसएससी ने आंसर-की के रिप्रेजेंटेशन का ऐलान भी किया है. उम्मीदवार अपना रिप्रेजेंटेशन 2 जनवरी, 2017 शाम 5 बजे तक आवेकर सकती है. प्रत्येक उत्तर के लिए 100 रुपये देने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
SSC SI CAPF Assistant SI Paper 2 Exam 2016, CPO Exam 2016, SSC SI ASI Paper 2, SSC Answer Keys, एसएससी, दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सब-इंस्पेक्टर (एसआई)