
SSC Delhi Police Constable result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार 15 मार्च, 2021 को दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
SSC CGL Tier 2 Answer Key 2022: टियर 2 आंसर-की से पहले टियर-3 एडमिट कार्ड जारी, एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की नई अपडेट देखें
SSC CHSL Result 2022: सीएचएसएल टियर-1 में उत्तीर्ण हुए छात्र टियर-2 के लिए होंगे पात्र, डाउनलोड टियर-1 कटऑफ लिस्ट
SSC CGL Tier 1 answer key: जारी हुई आंसर की, दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम ssc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे. आयोग ने 27 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 तक कंप्यूटर आधारित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित की थी.
SSC 5846 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है, जिसमें से 3433 रिक्तियां कांस्टेबल (Exe) के लिए हैं - पुरुष, 1944 कांस्टेबल (Exe) के लिए - महिला, 243 [कमांडो (पैरा 3.2) (बैकलॉग SC सहित)। -34 और एसटी -19), और कांस्टेबल (एक्स) के लिए 226 - पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था.
SSC Delhi Police Constable result 2020: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in प जाएं,
स्टेप 2- " SSC Delhi Police Constable results" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.