2017 SSC CGL Tier 1: छात्राें में आई खुशी की लहर
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल की टायर 1 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाकर ‘Declaration of result of Combined Graduate Level (Tier 1) examination, 2017’ पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि हैवी ट्रैफिक के कारण हो सकता है कि साइट दिक्कत करें.
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में देशभर के करीब 15,43,000 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा 43 बैच के जरिए कराई गई थी. CGL की इस परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त से 23 अगस्त तक हुआ था. कम्प्यूटर बेस्ड इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 सवाल पूछे गए थे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाएं.
लिंक आपको दो विकल्पों write up and 'results' पर ले जाएगा.
अब रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
आइए सबसे पहले आपको बताते हैं जनरल कट ऑफ के बारे में जिसमें सफल उम्मीदवार टायर टू के लिए योग्य होंगे:
जनरल - 131.00
ओबीसी - 115.00
एससी - 103.00
एसटी - 93.00
ओएच- 87.00
एचएच- 40.00
पीएच- 89.50
एक्स. सर्विसमैन - 73.50
जेएसओ पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह रही कट ऑफ लिस्ट:
जनरल - 151.00
ओबीसी - 140.00
एससी - 127.50
एसटी - 117.00
ओएच - 104.50
एचएच- 62.00
वीएच - 116.00
जेएसओ पद के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पेपर I, द्वितीय और पेपर III (आंकड़े) के लिए टियर II परीक्षा देनी होगी.
एएओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ लिस्ट नीचे दी गई है:
जनरल- 152.50
ओबीस - 140.50
एससी - 129.00
एसटी - 123.00
ओएच - 113.50
एचएच - 79.00
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में देशभर के करीब 15,43,000 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा 43 बैच के जरिए कराई गई थी. CGL की इस परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त से 23 अगस्त तक हुआ था. कम्प्यूटर बेस्ड इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 सवाल पूछे गए थे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाएं.
लिंक आपको दो विकल्पों write up and 'results' पर ले जाएगा.
अब रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
आइए सबसे पहले आपको बताते हैं जनरल कट ऑफ के बारे में जिसमें सफल उम्मीदवार टायर टू के लिए योग्य होंगे:
जनरल - 131.00
ओबीसी - 115.00
एससी - 103.00
एसटी - 93.00
ओएच- 87.00
एचएच- 40.00
पीएच- 89.50
एक्स. सर्विसमैन - 73.50
जेएसओ पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह रही कट ऑफ लिस्ट:
जनरल - 151.00
ओबीसी - 140.00
एससी - 127.50
एसटी - 117.00
ओएच - 104.50
एचएच- 62.00
वीएच - 116.00
जेएसओ पद के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पेपर I, द्वितीय और पेपर III (आंकड़े) के लिए टियर II परीक्षा देनी होगी.
एएओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ लिस्ट नीचे दी गई है:
जनरल- 152.50
ओबीस - 140.50
एससी - 129.00
एसटी - 123.00
ओएच - 113.50
एचएच - 79.00
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं